कासगंज: विधायक सदर देवेन्द्र सिंह राजपूत, विधायक अमांपुर हरीओम वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि बौबी कश्यप की उपस्थिति एवं मुख्य विकास अधिकारी सचिन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार मंे जिला भूमि एवं जल संरक्षण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विगत वित्तीय वर्ष में कराये गये कार्यो की समीक्षा की गयी तथा वर्ष 2023-24 हेतु संचालित योजनाआंे एवं चयनित परियोजनाओं पर विचार विमर्श कर अनुमोदन किया गया।

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि भूमि संरक्षण इकाई द्वारा संचालित योजनाओं पं0 दीन दयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना तथा नमामि गंगे योजना का सीधा लाभ किसानों को मिलना चाहिये। ग्रामीण क्षेत्रों में बीहड़, बंजर, कटावग्रस्त एवं जलभराव क्षेत्रों को ठीक कराकर मजदूरों और किसानों को आजीविका उपलब्ध कराने में भरपूर योगदान दिया जाये।

बैठक में उपनिदेशक कृषि महेन्द्र सिंह, जिला कृषि अधिकारी डा0 अवधेश मिश्रा तथा जिला भूमि संरक्षण अधिकारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में विभाग द्वारा भूमि संरक्षण इकाई कासगंज को पं0 दीनदयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजना के अंतर्गत 300 है0 क्षेत्रफल में भूमि संरक्षण कार्यों हेतु 75 लाख रू0 तथा 100 हैक्टेअर में जलभराव क्षेत्रों के उपचार हेतु 12.43 लाख रू0 के लक्ष्य प्राप्त हुये हैं। मनरेगा योजना के अंतर्गत 200 लाख रू0 के प्रस्तावित लागत के भूमि संरक्षण कार्य एवं राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत 2.10 लाख रू0 प्रस्तावित लागत के कुल 02 खेत तालाब निर्माण हेतु लक्ष्य प्राप्त हुआ है।

बैठक में समस्त सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।


—-

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *