कासगंज: मा0 मंत्री नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन, ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा श्रोत विभाग श्री ए0के0शर्मा जी ने राज्यमंत्री महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार, उ0प्र0 श्रीमती प्रतिभा शुक्ला जी के साथ जनपद कासगंज में काली नदी पर नवनिर्मित एस0टी0पी0 प्रोजेक्ट सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का मौके पर पहंुच कर निरीक्षण किया। काली नदी को प्रदूषणमुक्त करने तथा जलधारा को स्वच्छ रखने एवं नदी में शहर की गंदगी को जाने से रोकने के लिये यमुना प्रदूषण कन्ट्रोल यूनिट यूपी जलनिगम इकाई आगरा द्वारा कासगंज में रू0 35.98 करोड़ की लागत से सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाकर संचालित कर दिया है।

मंत्री जी ने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिये बजट आवंटन तथा अब तक हुये व्यय एवं कराये गये कार्यों की जानकारी ली। मौके पर बताया गया कि नवनिर्मित एस0टी0पी0 प्रोजेक्ट सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में नदरई और सैलई के दो नालों को मिलाया गया है। जिनके द्वारा कासगंज शहर के अधिकांश गन्दे पानी की निकासी होती है। कासगंज शहर के गन्दे पानी की निकासी को काली नदी में सीधा न गिराकर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में ले जाया जाता है। इस गन्दे पानी का ट्रीटमेंट कर इसे सिंचाई के लिये उपयोग में लाया जाता है। ठोस गंदगी से खाद बनाने का कार्य किया जा रहा है। मंत्री जी ने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के लेआउट को भी चैक किया। सैक्शन और चैम्बर तथा उसके कार्य का निरीक्षण किया तथा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के संचालन की विस्तार से जानकारी ली। बताया गया कि नगर पालिका परिषद कासगंज क्षेत्र में नमामि गंगा योजना के अंतर्गत प्रस्तावित 15 एमएलडी के एसटीपी का निर्माण कार्य यमुना प्रदूषण कन्ट्रोल यूनिट यूपी जलनिगम आगरा द्वारा पूर्ण करते हुये 01 अप्रैल 2022 से पूर्णतः संचालित करा दिया गया है। वर्तमान में 11-12 एमएलडी सीवरेज का ट्रीटमेंट एसटीपी द्वारा किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *