कासगंज: मंत्री जी ने ग्राम तिलसई खुर्द में जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल योजना की निर्माणाधीन जल परियोजना का किया निरीक्षण।

कासगंज: मा0 राज्यमंत्री संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास विभाग, उ0प्र0 श्री जसवंत सिंह सैनी जी ने तहसील व विकास खण्ड कासगंज के ग्राम तिलसई खुर्द में पहुंच कर जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल योजना की निर्माणाधीन जल परियोजना का मौके पर निरीक्षण किया।

मंत्री जी ने निरीक्षण करते हुये कहा कि यह सरकार की प्राथमिकता प्राप्त योजना है अतः सरकार मंशा के अनुसार गांव के प्रत्येक व्यक्ति को इस पेयजल परियोजना का भरपूर लाभ मिलना चाहिये। जो भी कमियां हांे इन्हें शीघ्रता से पूर्ण कर लिया जाये।

अधिशाषी अभियंता जल निगम देवेन्द्र कुमार ने बताया कि ग्राम तिलसई खुर्द में वाटर टैंक बनाया जा रहा है। इसकी ऊंचाई 12 मीटर है। ट्यूबवैल की बोरिंग का कार्य पूर्ण हो चुका है। इस परियोजना के पूर्ण होने पर सैकड़ो घरों को हर घर जल योजना के तहत वाटर कनेक्शन दिये जायेंगे। इस परियोजना की बाउण्ड्रीवाल तैयार हो चुकी है।

इस अवसर पर विधायक सदर देवेन्द्र सिंह राजपूत, विधायक अमांपुर हरिओम वर्मा, जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, अपर जिलाधिकारी ए0के0 श्रीवास्तव एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

————

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *