कासगंज :

मंत्री जी ने बाउण्ड्री वाल ठीक कराने तथा इण्टरलाकिंग दोबारा कराने के दिये निर्देश।

 भीमनगर में नगरवासियों ने मंत्री जी पर पुष्पवर्षा कर किया अभिनन्दन।

कासगंज: मा0 राज्यमंत्री संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास विभाग, उ0प्र0 श्री जसवंत सिंह सैनी जी ने विधायक सदर देवेन्द्र सिंह राजपूत, विधायक अमांपुर हरिओम वर्मा व जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के साथ निर्माणाधीन रोडवेज डिपो का निरीक्षण किया।

उक्त डिपो कार्यशाला का निर्माण यू0पी0आर0एन0एस0एस0 (अलीगढ़ इकाई-द्वितीय) कार्यदायी संस्था द्वारा 5.48 करोड़ रू0 की लागत से किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान मा0 मंत्री जी ने पाया कि रोडवेज डिपों की इन्टर लॉकिंग जगह-जगह बैठ गयी है जिसे दोबारा से लगवाने साथ ही बाउन्ड्रीवॉल भी ठीक कराने और कार्योपरंात ही डिपो को हैण्ओवर कराने के निर्देश दिये गये।

उक्त के उपरांत मंत्री जी ने नगर पालिका परिषद् कासगंज के वार्ड संख्या 01 भीमनगर गये। जहॉ नगरवासियों ने मंत्री जी का पुष्पवर्षा कर अभिनन्दन किया साथ ही नगर पालिका अध्यक्ष रजनी साहू द्वारा प्रतीक चिन्ह भी मंत्री जी को प्रदान किया गया।

मंत्री जी ने प्रधानामंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थियों से बातचीत की और जानने का प्रयास किया कि आवास हेतु उनसे किसी प्रकार की धन की उगाही तो नहीं की गयी है। भीमनगर में मंत्री जी को समस्त व्यवस्थायें दुरूस्त मिली।

इस अवसर पर विधायक सदर देवेन्द्र सिंह राजपूत, विधायक अमांपुर हरिओम वर्मा, जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, अपर जिलाधिकारी ए0के0 श्रीवास्तव एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

——-

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *