कासगंज: निर्माण कार्य में गुणवत्ता तथा साफ सफाई बनाये रखने पर दिया विशेष जोर।

कासगंज: मा0 राज्यमंत्री संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास विभाग, उ0प्र0 श्री जसवंत सिंह सैनी जी ने जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के साथ 100 शैया संयुक्त जिला चिकित्सालय मामों का निरीक्षण कर चिकित्सा व्यवस्थाओं को मौके पर चैक किया। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जिला चिकित्सालय में निर्माणाधीन 32 शैया भवन के कार्य को भी चैक किया। मरीजों से बातचीत कर दवाओं की उपलब्धता और उपचार आदि की जानकारी प्राप्त की।

मंत्री जी ने निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य में गुणवत्ता में कमी तथा शौचालयों में गंदगी मिलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये अच्छी गुणवत्ता के साथ कार्य कराने तथा चिकित्सालय परिसर व शौचालयों आदि में साफ सफाई बनाये रखने पर विशेष जोर दिया।

मंत्री जी ने चिकित्सालय में वैण्टीलेटरों, महिला पुरूष वार्डो, बैडों, बच्चों के वार्डों, मरीजों के उपचार, चिकित्सकों व दवाओं की उपलब्धता, पेयजल तथा परिसर में साफ सफाई का बारीकी से निरीक्षण किया। मंत्री जी ने कहा कि कोविड के खतरे से निपटने के लिये पूरी तरह से तैयार रहें। सभी व्यवस्थायें पूर्ण कर लें। किसी भी एमरजेंसी के लिये तैयार रहें। शौचालयों तथा परिसर में साफ सफाई बनाये रखें। बच्चों के लिये बनाये गये पीकू वार्ड का भी निरीक्षण किया। जनपद में संचालित ऑक्सीजन प्लांटों के सम्बन्ध में भी जानकारी प्राप्त की।

इस अवसर पर विधायक सदर देवेन्द्र सिंह राजपूत, विधायक अमांपुर हरिओम वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी सचिन, सीएमओ एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

————-

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *