थाने से लेकर डीएम साहब तक कर चुका है शिकायत लेकिन नहीं मिला न्याय

जनपद कासगंज सिरपुड़ा थाना क्षेत्र के गांव लॉन्गपुर निवासी तिलक सिंह ने अपने ही गांव के मुकुंदी लाल एवं चंद्रपाल पुत्र स्वर्गीय श्री केवलराम से 15 वर्ष पहले गांव में ही एक छोटा सा प्लाट खरीदा था जिसकी लिखा पड़ी चंद भले लोगों में बैठकर हो गई थी खरीदे हुए प्लाट पर तिलक सिंह द्वारा आज से 6 वर्ष पूर्व मकान भी बना लिया गया

किसी कारण तंगी की वजह से मकान पर गेट नहीं चढ़ा सका था अब वह 2 साल से जब-जब गेट चढ़ाता है तो उसके छोटे भाई व उसकी बहू बेईमानी की नियत से उस बने हुए मकान पर गेट नहीं चढ़ाने दे रहे हैं इस बात की शिकायत तिलक सिंह ने थाना सिरपुरा पर की तो छोटे भाई की बहू ने भी थाने में झूठी शिकायत कर दी उक्त महिला की शिकायत के आधार पर थाने वालों ने बिना जांच पड़ताल किए ही तिलक सिंह का चालान कर दिया जिसकी शिकायत तिलक सिंह द्वारा उच्च अधिकारियों से भी की गई वही लोगों ने बताया कि उक्त महिला के संबंध थाने में कई पुलिस वालों से हैं जब तलक सिंह दोबारा फिर गेट चढ़ाने की कोशिश की तो फिर तिलक सिंह को उक्त महिला की शिकायत के आधार पर फिर से जेल जाना पड़ा ऐसा एक बार नहीं कई बार हुआ वही गांव वाले एवं प्लाट बेचने वालों ने भी बताया कि यह प्लाट तिलक सिंह ने सब भाइयों से अलग खरीदा है और उसकी लिखा पढतभी तिलक सिंह के नाम है वही तिलक सिंह ने बताया कि हम उच्चाधिकारियों से शिकायत करते हैं तो जांच थाने जाती है और थाने वाले उक्त महिला से मिलकर मुझे ही उल्टा धमकाते हैं वही पीड़ित ने कहां कि मैं जिलाधिकारी से मांग करता हूं कि मेरी समस्या की जांच करा कर मेरे मकान पर गेट चढ़ावा ने की कृपा करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *