कासगंज: जिले के नोडल अधिकारी/आयुक्त अलीगढ़ मण्डल अलीगढ़ श्री जी0एस0 प्रियदर्शी ने आज रविवार को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु कलेक्ट्रेट परिसर में 101 लोगों को सोशल डिस्टेंस के साथ खड़ा करके उनके मोबाइलों पर अपने निर्देशन में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कराया। इस अवसर पर युवा मंगल दल, महिला मंगल दल व प्राथमिक शिक्षकों की गठित टीमों को अधिक से अधिक लोगों के मोबाइलों पर आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कराने के लिये विभिन्न गांवों में भेजा गया।
मण्डलायुक्त श्री प्रियदर्शी ने कहा कि कोविड-19 के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु आरोग्य सेतु एप को सभी नागरिक अपने मोबाइल में अवश्य डाउनलोड करें। यह एप कोरोना वायरस से स्वयं आपको और अन्य लोगों को बचाने में अत्यंत सहायक है। कासगंज जनपद में अब तक 01 लाख, 54 हजार, 019 मोबाइलों में लोगों द्वारा आरोग्य सेतु एप डाउनलोड किया जा चुका है। सभी नागरिक पूर्ण जागरूक और सतर्क होकर एप का लाभ उठायें और अन्य लोगों को भी एप डाउनलोड करने के लिये प्रेरित करें। हमारा यही प्रयास है कि आप स्वस्थ रहें और सुरक्षित रहें। यदि आपके मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड है तो कोई भी कोरोना संक्रमित आपके आसपास होते ही मोबाइल तुरंत इस एप के माध्यम से आपको सन्देश दे देगा। ताकि तुरंत आप सतर्क हो जायें और इस संक्रमित व्यक्ति एवं घातक बीमारी से बच सकंें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, अपर जिलाधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
