कासगंज: जनपद कासगंज के आकांक्षात्मक विकास खण्ड सोरों के ग्राम होडलपुर व शाहपुर माफी में कराए गये कार्यों का आज मण्डलीय टीम द्वारा निरीक्षण किया गया।

मण्डलीय टीम के रूप में अपर निदेशक पशुपालन राजेश कुमार सैनी, उप निदेशक मत्स्य राजेंद्र सिंह, सहायक निदेशक बेसिक शिक्षा पूरन सिंह द्वारा सोरों के होडलपुर के प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया और छात्र/छात्राओ के साथ मध्याह्न भोजन भी ग्रहण किया। भोजन में मीनू के अनुसार दाल चावल बच्चों को परोसा गया था। विद्यालय में गंदगी पाए जाने पर टीम द्वारा ए डी ओ पंचायत व पंचायत सचिव को कठोर चेतावनी दी गयी। होडलपुर के आंगनबाड़ी केंद्र की स्थिति भी दयनीय पायी गई और साफ-सफाई भी नही मिली।

ग्राम शाहपुर माफी के आंगनबाड़ी के निरीक्षण के समय ग्रामीणों द्वारा पोषक आहार वितरण सही प्रकार ना होंने की शिकायत की गयी। टीम द्वारा जब वितरण समिति के बारे में जानकारी चाही गयी तो सम्बन्धितों द्वारा सन्तोषजनक जवाब नही दिया गया।

निरीक्षण के समय जिला विकास अधिकारी/ परियोजना निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण संजय कुमार, खण्ड विकास अधिकारी सोरो दिनेश कुमार मिश्रा, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ए0के0 सागर सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *