*पटियाली।* बुधवार को राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस पर परिषदीय विद्यालय पटियाली के छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाताओं को जागृत करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई रैली का शुभारंभ खंड विकास अधिकारी पटियाली खंड शिक्षा अधिकारी पटियाली एवं नायब तहसीलदार पटियाली ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया रैली से पूर्व ब्लॉक संसाधन केंद्र पटियाली पर विकासखंड पटियाली के सभी शिक्षकों को शपथ दिलाई गई मतदाताओं को जागृत करने के उद्देश्य बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के नारे लगाकर नगर में भ्रमण कर जागृत किया।
प्रभारी तहसीलदार श्री अरविंद गौतम द्वारा तहसील प्रांगण में सभी को शपथ दिलाई गई कम्पोजिट विद्यालय पटियाली में बच्चों को निबंध,कार्टून एवं स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित कराई गई तथा बच्चों को पुरस्कृत किया गया रैली में डॉ0 मनीष वर्मा खंड विकास अधिकारी पटियाली ,शशिकांत खंड शिक्षा अधिकारी पटियाली, मुकेश गौतम नायब तहसीलदार पटियाली, प्रदीप कुमार यादव नोडल प्रभारी,तलकीन हुसैन बिन्देश कुमारी वीना रानी, भावना,अर्चना राठौर,प्रदीप कुमार चौहान शैलेंद्र सिंह शाहरेज, याकूब शरद वार्ष्णेय,दलपत सिंह यशवीर सिंह सहित अनेक शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।