कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर द्वारा स्वीप के अंतर्गत नैतिक मतदान का संकल्प प्रमाण पत्र एप्प लांच कर दिया गया है। मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है कि मतदान की ऑनलाइन शपथ लेने पर तत्काल जिलाधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित ई-प्रमाण पत्र प्राप्त हो जायेगा।
सभी मतदाताओं से आह्वान किया गया है कि स्वयं जागरूक हों अन्य मतदाताओं को भी अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिये जागरूक करें। डब्लू डब्लू डब्लू डॉट कासगंज एडमिन डॉट इन पर लॉग इन कर फॉर्म भरें, कुछ मिनट बाद ही ई-प्रमाण पत्र आपकी ईमेल आईडी पर पहुंच जाएगा। यह प्रमाण पत्र कोई भी मतदाता प्राप्त कर सकता है।
यह ऑनलाइन एप्प यूजर फ्रेंडली है तथा इसका प्रयोग किसी भी लैपटॉप और मोबाइल से आसानी से किया जा सकता है। यह कार्यक्रम 28 जनवरी 2022 तक चलेगा। एप्प लांच होने के बाद लोगों ने उत्साह के साथ नैतिक मतदान की शपथ लेकर ई-प्रमाण पत्र लेना आरम्भ कर दिया है। आप भी इस अवसर का लाभ उठायें और जागरूक मतदाता बने।
