कासगंज: जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर ने बताया कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शान्ति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत मतदान दिवस 20 फरवरी 2022 के 48 घण्टे के पूर्व से जनपद कासगंज की सीमा में राजनीतिक पदाधिकारी/दल पदाधिकारी जो प्रचार के लिये निर्वाचन क्षेत्र के बाहर से आये हैं और जो निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता नहीं हैं, प्रचार समाप्त होने के तत्काल बाद निर्वाचन क्षेत्र से चले जायें। निर्वाचन प्रक्रिया से सम्बन्धित बाहरी व्यक्ति का जनपद कासगंज में प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित किया जाता है। यह आदेश तत्काल प्रभावी होगा।
