कासगंज: उपजिलाधिकारी कासगंज ललित कुमार ने बताया कि तहसील कासगंज के ग्राम मनोटा, तबालपुर, मोहिनी मामूरगंज, बदनपुर, महेबा खुर्द, उढ़ेर पुख्ता, अभयपुर रामपुर, सलेमपुर बीवी, कुमरौआ, लहर बरकुला, ग्राम सभाओं में स्थित अवषेष तालाबों के 10 वर्षीय मत्स्य पालन हेतु पट्टा आवंटन षिविर का आयोजन 30 जून 2020 को पूर्वान्ह 11 बजे तहसील सभागार कासगंज में किया जायेगा। इच्छुक एवं पात्र व्यक्ति निर्धारित तिथि एवं समय पर षिविर में उपस्थित होकर लाभ उठायें। अधिक जानकारी के लिये तहसीलदार कासगंज अथवा मत्स्य निरीक्षक से संपर्क कर सकते हैं।
