कासगंज: जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी शालिनी रंजन ने बताया कि उ0प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद लखनऊ द्वारा संचालित सेकेण्डरी वर्ग मौलवी, मुंशी एवं सीनियर सेकेण्डरी वर्ग आलिम, कामिल एवं फाजिल की वर्ष 2023 की परीक्षायें 17 मई से 24 मई 2023 के मध्य होंगी। सेकेण्डरी वर्ग की परीक्षायें प्रथम पाली में प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक तथा सेकेण्डरी वर्ग की परीक्षायें द्वितीय पाली में अपरान्ह 2 बजे से 5 बजे तक सम्पन्न कराई जायेंगी। इन परीक्षाओं का कार्यक्रम विभागीय वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।

परीक्षाओं को सम्पन्न कराने के लिये कार्यालय में कन्ट्रोल रूम बनाया गया है। जिसके मोबा0 नं0 9084149412 व 9536059786 और 9935447508 तथा 9457120569 हैं।

————

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *