विकास खण्ड गंजडुंडवारा में प्रथम आगमन पर जिला विकास अधिकारी श्री संजय कुमार का विकास खंड के रोजगार सेवकों, पंचायत सचिवों,सहायक विकास अधिकारी सहित समस्त ब्लॉक स्टाफ ने जोरदार स्वागत किया।इसके बाद उनकी अध्यक्षता में सोशल ऑडिट ब्लॉक सभा की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान दिनांक 25जुलाई से आरम्भ होने वाले सोशल ऑडिट हेतु उपस्थित रोजगार सेवक, ग्राम पंचायत सचिवों, टीम सदस्यों एवं संबंधित बीआरपी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिला विकास अधिकारी ने बैठक के दौरान बताया कि मनरेगा और प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में और अधिक पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से समाज के लोगो के द्वारा ही सोशल ऑडिट किया जाता है ताकि कराए गए कार्यों का सही सामाजिक अंकेक्षण हो सके। इस दौरान उन्होंने तीनों प्रकार की पेंशन के लाभार्थियों के खातों में आधार सीडिंग का कार्य 30 जुलाई तक शत प्रतिशत कराने हेतु सभी पंचायत सचिवों को निर्देशित किया साथ ही उपस्थित रोजगार सेवकों,सोशल ऑडिट टीम सदस्यों से अनुरोध किया गया कि अपने गांव में इस आशय का प्रचार प्रसार करते हुए खातों के साथ आधार सीडिंग कराई जाए।