बदायूँ शिखर
डीएम ने संयुक्त जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण कर एकीकृत कोविड एण्ड कमाण्ड सेन्टर पर की समीक्षा बैठक।
कासगंज: जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाष सिंह ने आज प्रातः मामों स्थित संयुक्त जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से अन्दर वार्डों में भर्ती पाॅजेटिव मरीजों से फोन द्वारा मरीजों से बातचीत कर हालचाल जाना। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को कड़े निर्देष दिये कि मरीजों के भोजन की गुणवत्ता, अस्पताल में साफ सफाई एवं समुचित उपचार पर विषेष ध्यान दिया जाये। लापरवाही किसी भी दषा में बर्दाष्त नहीं की जायेगी।
तत्पष्चात जिलाधिकारी ने सीएमओ कार्यालय कासगंज स्थित एकीकृत कोविड एण्ड कमाण्ड सेन्टर का निरीक्षण कर कोविड कार्यों की समीक्षा बैठक की। गत दिवस अस्पताल में मरीजों को दिये जा रहे भोजन में कीड़े निकलने एवं गुणवत्ता की कमी की षिकायतों को जिलाधिकारी ने काफी गंभीरता से लेते हुये कड़ी नाराजगी व्यक्त। उन्होंने अपर जिलाधिकारी को निर्देष दिये कि प्रकरण की यथाषीघ्र गहनता से जांच कर आख्या उपलब्ध करायें। जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
जिलाधिकारी ने जनपद में कोविड-19 के संक्रमण की प्रभावी रोकथाम एवं नियंत्रण पर जोर देते हुये कोविड कमाण्ड सेन्टर में बैठकर होम आइसोलेट मरीजों से फोन से वार्ता कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की। जांच के बाद जनपद मंे मिले पाॅजेटिव मरीजों, होम आइसोलेट हुये व्यक्तियों तथा पोर्टल पर फीडिंग की अद्यतन स्थिति प्राप्त की। निर्देष दिये कि सेन्टर पर तैनात कर्मी पूर्ण सक्रिय रहें तत्काल फीडिंग करें और सभी सूचनायें हर समय अद्यतन रखी जायें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, अपर जिलाधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव, सीएमओ डा0 प्रतिमा श्रीवास्तव, डिप्टी सीएमओ डा0 अविनाष एवं ड्यूटी पर तैनात अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।