बेटा-बेटी में भेदभाव न करने की दिलाई शपथ
वन स्टाप सेन्टर का भी किया निरीक्षण
कासगंज (सू0वि0)। मा0 सदस्या राज्य महिला आयोग उ0प्र0 श्रीमती निर्मला दीक्षित द्वारा कासगंज के श्रीमती शारदा देवी जौहरी कन्या महा विद्यालय में जागरूकता चौपाल लगाकर छात्राओं को उनके अधिकार और दायित्वों के प्रति जागरूक किया। बेटा बेटी में भेदभाव न करने की शपथ दिलाई गई। इससे पूर्व श्रीमती दीक्षित द्वारा रोडवेज बस स्टैण्ड के सामने स्थित महिला वन स्टाप सेन्टर का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
सभागार में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि बेटियों में ही यह ताकत है कि एक परिवार में जन्म लें, दूसरे परिवार में जायें और दोनों परिवारों का नाम रोशन करें। बेटियों के कई रूप होते हैं। आज हम अपनी संस्कृति से विमुख होते जा रहे हैं। भौतिकता में आगे बढ़ते हुये अपनी जड़ों से दूर होते जा रहे हैं। ऐसा नहीं होना चाहिये। आप अपनी शक्ति को पहचानें। आज हर क्षेत्र में महिलायें आगे हैं। महिलायें अन्य महिलाओं की भी मदद करें। घर परिवार में बेटियों के साथ ही बेटों को भी अच्छे संस्कार दें, ताकि वे घर के बाहर भी महिलाओं का सम्मान करें। महिलाओं को सशक्त और आत्म निर्भर बनाने, उनमें आत्म विश्वास जगाने तथा महिला उत्पीड़न की रोकथाम हेतु सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण अभियान निरंतर चलाया जा रहा है। छात्रायें, महिलायें अपने अधिकारों, कर्तव्यों और दायित्वों के प्रति जागरूक हों तथा महिला सशक्तिकरण के लिये संचालित सरकारी योजनाओं का लाभ उठायें।
इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं जैसे कन्या सुमगंला योजना, रानी लक्ष्मीबाई, महिला एवं बाल सम्मान कोष, विवाह टास्क फोर्स, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, दहेज प्रतिषेध अधिनियम के द्वारा जागरूक किया गया। सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे 181-महिला हेल्पलाइन, 1090 वूमेन पावर हेल्पलाइन, 108 इमरजेंसी नम्बर 112, फायर बिग्रेड 101, एम्बूलेंस 102, 1098 चाइल्ड लाइन के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, जूडो कराटे द्वारा आत्मरक्षा, गीत संगीत, लघु नाटिकाओं के माध्यम से कुरीतियों को दूर करने, बेटा-बेटी में भेदभाव न करने, बालिका शिक्षा व संरक्षण के सम्बन्ध में जागरूकता उत्पन्न की। अच्छी प्रस्तुतिकरण के लिये इन छात्राओं को पुरूस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में चेयरमैन रजनी साहू ,डीआईओएस एसपी सिंह, जिला विज्ञान क्लब के संयोजक जयंत गुप्ता, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ज्ञान देवी, एडीआईओ नीतू कनौजिया, विद्यालय की प्राचार्या, शिक्षिकायें एवं बड़ी संख्या में छात्रायें उपस्थित रहीं।