कासगंज: कौशल विकास विभाग एवं राजकीय पॉलीटेक्निक सोरों द्वारा माइक्रोसॉफ्ट डायवरसिटी स्किलिंग का 10 दिवसीय प्रोग्राम 01 मई 2023 से शुरू करा दिया गया है। जिसमें पंजीकृत 326 छात्र, छात्राओं को 10 दिन में प्रतिदिन 02 घण्टे ऑनलाइन माध्यम से इम्पलोयबिलिटी, डिजिटल प्रोडक्टिविटी, उद्यमिता और कम्यूनिकेशन स्किल जैसे मॉड्यूल सिखाये जा रहे हैं। उत्तीर्ण छात्र, छात्राओं को माइक्रोसॉफ्ट पोर्टल उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे वे नये तकनीकी कोर्सेज जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, डेटा एनालेटिक्स, क्लाउड कम्प्यूटिंग जैसे कोर्सेज प्राप्त कर सकेंगे। इसके साथ ही प्रशिक्षार्थियों को सेल्फ पेस लर्निंग टूल भी उपलब्ध कराया जाएगा। इच्छुक युवाओं को प्लेसमेंट के अवसरों से जोड़ा जाएगा।
प्रधानाचार्य राजकीय पॉलीटेक्निक सोरों राजन सिंह एवं कौशल विकास से एमजीएन फैलो अनुराधा निर्वाण ने उक्त जानकारी देते हुये बताया कि यह कार्यक्रम नई दिशा नीति की तरफ एक बढ़ता कदम है, जिसमें डिजिटल एजुकेशन पर जोर देने की बात की गई है। दिन प्रतिदिन परिवर्तित होती हुई इंडस्ट्री डिमांड के लिए भी छात्र/छात्राओं को निपुण करने का प्रयास है। छात्र/छात्राओं के लिए इस तरह के अवसर उनके संपूर्ण चरित्र के निर्माण के लिए काफीद लाभदायक हैं। ऐसे कार्यक्रम जिले शिक्षा संस्थानों को समय समय पर करने की आवश्यकता है, जिससे छात्र/छात्राओं को भविष्य में आने वाले अवसरों की पहचान हो सके।
—————