कासगंज (सू0वि0)। मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना के अंतर्गत माटीकला एवं माटी शिल्प कला के उद्यमियों व शिल्पियों को समन्वित विकास हेतु प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत 10 लाख रू0 तक का बैंक से पूंजीगत ऋण तथा उस पर 25 प्रतिशत अनुदान मार्जिन मनी के रूप में दिये जाने का प्राविधान है।
जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राजेन्द्र कुमार ने उक्त जानकारी देते हुये बताया कि 18 से 55 वर्ष के इच्छुक पात्र अभ्यर्थी अपना ऋण आवेदन पत्र आवश्यक प्रपत्रों सहित 25 जून 2021 तक विकास भवन स्थित जिला ग्रामोद्योग कार्यालय कासगंज में जमा कर दें।