कासगंज: जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राजेन्द्र कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना एवं माटीकला टूल्स किट वितरण योजना के अंतर्गत अभ्यर्थियों के चयन व साक्षात्कार हेतु चयन समिति की बैठक 27 अगस्त 2021 को दोपहर 12 बजे विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में होगी। जिन अभ्यर्थियों ने योजना के अंतर्गत जिला ग्रामोद्योग कार्यालय कासगंज में आवेदन किया है वे अपने मूल प्रमाण पत्रों सहित साक्षात्कार में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।