*पटियाली।* विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय घौसगंज में समस्त शिक्षकों की उपस्थिति में अखिल भारतीय शिक्षा समागम के कार्यक्रम में माननीय प्रधानमंत्री द्वारा लाइव टेलीकास्ट का आयोजन किया गया जिसके क्रम में प्राथमिक विद्यालय घौसगंज के अंतर्गत आने वाले अभिभावकों एवं बच्चों ने प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री जी को सुना।
प्रधानमंत्री जी ने नई शिक्षा नीति पर व्यापक चर्चा की एवं व्यवसायिक शिक्षा को बढ़ावा देने पर जोर दिया। जानकारी देते हुए विद्यालय के अध्यापक सुरजीत सिंह ने बताया के प्राथमिक विद्यालय घौसगंज में प्रोजेक्टर के माध्यम से तमाम अभिभावक एवं बच्चे कार्यक्रम में प्रोजेक्टर के माध्यम से जुड़कर माननीय प्रधानमंत्री जी का उद्बोधन सुना प्रधानमंत्री द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में जो भी व्यापक बदलाव किए गए हैं उन पर प्रधानमंत्री जी का लाइव प्रसारण सुना गया। इस दौरान रतन प्रकाश, सुरजीत सिंह,जसवीर सिंह,ब्रजकिशोर सहित गांव के काफी संख्या में अभिभावक एवं बच्चे मौजूद रहे।