बदायूँ शिखर
कासगंज: मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार तथा सीआईईटी व एनसीईआरटी द्वारा संयुक्त रूप से ई-पाठषाला एप शुरू किया गया है। जो छात्रों, षिक्षकांे एवं अभिभावकों के शैक्षिक संसाधनों की पूर्ति करता है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुरेष चन्द्र उक्त जानकारी देते हुये बताया कि इस एप पर एनसीईआरटी द्वारा कक्षा 1 से 12 तक के लिये निर्धारित पाठ्य पुस्तकें, आॅडियो विजुअल, षिक्षक प्रषिक्षण माड्यूल्स तथा अन्य प्रिंट, नाॅन प्रिंट सामग्री उपलब्ध है। जिसे डाउनलोड कर सकते हैं। डाउनलोड सामग्री को आॅफलाइन भी प्रयोग किया जा सकता है। यह एप मदरसा पोर्टल की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। समस्त मान्यता प्राप्त मदरसा प्रबन्धक/प्रधानाचार्यों को निर्देषित किया गया है कि छात्र छात्राओं के षिक्षण कार्य हेतु ई-पाठषाला एप का प्रयोग करायें।
