*पटियाली।* जनपद में परिषदीय स्कूल में पढ़ रहे बच्चों को निपुण बनाने के लिए तमाम तरह के प्रयास शासन एवं जिला के विभागीय अधिकारियों द्वारा किए जा रहे हैं इसके लिए समय-समय पर प्रशिक्षण एवं मीटिंग पूरे जनपद भर में की जा रही है क्योंकि बच्चों को हर हाल में मार्च 2023 तक निपुण बनाना है इसी क्रम में मंगलवार को न्याय पंचायत रम्पुरा की माह फरबरी की मासिक बैठक प्राथमिक विद्यालय नगला फुलू पर खंड शिक्षा अधिकारी श्री शशिकांत में निर्देशन एवं नोडल शिक्षक संकुल श्री प्रदीप कुमार की देखरेख में शिक्षक संकुल मासिक बैठक का आयोजन किया गया
जिसमें प्रार्थना सभा से शुभारंभ कर नई सीख, पृष्ठभूमि,संदर्भ,अकादमिक प्रयासों पर चर्चा,शिक्षण योजनाओं के निर्माण तथा प्रस्तुतिकरण,निष्कर्ष एवं स्व आंकलन पर विस्तार से चर्चा की गई तथा शिक्षक संकुल श्री वीरपाल द्वारा विस्तार से तमाम बिंदुओं पर जानकारी दी गई इस दौरान यशवीर सिंह रश्मि शाक्य संत भूपेंद्र गौतम,अरविंद कुमार,रतन प्रकाश,यसवीर सिंह,अर्चना राठौर,जयवीर सिंह सहित तमाम शिक्षक शिक्षिकाऐं मौजूद रहे