कासगंजः मा0 अध्यक्ष(राज्यमंत्री स्तर)उ0प्र0 राज्य बाल अधिकारी संरक्षण आयोग डा0 देवेन्द्र शर्मा का आगमन जनपद कासगंज में 31 दिसम्बर को हो रहा है।
उक्त जानकारी जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय द्वारा दी गयी है। मा0 अध्यक्ष के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 31 दिसम्बर 2021 को अपरान्ह 02र:00 बजे विकास भवन स्थित सभागार कक्ष में जिलाधिकारी महोदया, अथवा उनके द्वारा नामित अधिकारी, पुलिस अधीक्षक अथवा उनके द्वारा नामित अधिकारी जिला स्तरीय अधिकारी क्रमशः मुख्य चिकित्साधिकारी, उपश्रमायुक्त, जिला विद्यालय निरीक्षण, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सी0एम0एस0 महिला चिकित्सालय, जिला कार्यक्रम अधिकारी,जिला परिवीक्षा अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, समन्वयक,चाइल्ड लाइन, अध्यक्ष/सदस्य, बाल कल्याण समिति, सदस्य किशोर न्याय बोर्ड व जनपद में संचालित सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं के प्रभारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगें
उक्त के उपरांत अपरान्ह 3ः30 बजे मा0 अध्यक्ष महोदय विकास भवन सभागार में पत्रकार बंधुओं के साथ प्रेस वार्ता करेंगें।