कासगंज :  गंजडुंडवारा स्थित शाही गार्डन गेस्ट हाउस में आज मिशन प्रेरणा व निपुण भारत के अंतर्गत मासिक समीक्षा बैठक एवं ग्राम प्रधान व विद्यालय प्रबंध समिति सचिव की उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन खंडशिक्षाअधिकारी गंजडुंडवारा अंकित मिश्रा की अध्यक्षता में किया गया।बैठक में डाइट मेंटर डॉ जगमोहन एवं सभी ए०आर०पी०,संकुल शिक्षक एवं प्रधानाध्यापकों व समस्त ग्राम प्रधानों ने प्रतिभाग किया बैठक में ए०आर०पी० रविन्द्र कुमार ने बताया कि मिशन प्रेरणा व निपुण भारत के अंतर्गत हम सभी को अपने विद्यालयों में स्कूल रेडिनेस का कार्यक्रम अनवरत रूप से चलाना है निपुण भारत योजना स्कूली शिक्षा कार्यक्रम समग्र शिक्षा का एक हिस्सा होगी।

निपुण भारत मिशन के अंतर्गत सभी बच्चे जो ग्रेड 3 में पढ़ रहे हैं उन्हें कक्षा के अंत तक बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मकता में निपुण बनाना है। जिससे उन्हें वर्ष 2026 – 2027 तक पढ़ने , लिखने व अंक गणित करने की क्षमता मिल सके,प्रेरणा तालिका को साथ साथ पूर्ण करते रहना है।ए०आर०पी०हिना खातून ने “सरल ऐप व प्रेरणा ऐप के बारे में विस्तार से चर्चा की साथ ही आंकलन प्रपत्र व अभ्यास पत्रकों के बारे में विस्तार से समझाया।ए०आर०पी० राकेश कुमार व सरिता सागर ने प्रतिदिन विद्यालय में योग कराने व प्रेरणा उत्तरप्रदेश ऐप में फ़ोटो अपलोड करने के बारे में चर्चा की बैठक को संबोधित करते हुए खंडशिक्षाअधिकारी अंकित मिश्रा ने बताया कि सभी शिक्षकों को अपने विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजना है, डी०बी०टी०के अंतर्गत एवं बच्चों के फोटो आधार सहित प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड करने हैं।उक्त कार्य शासन की प्राथमिकता में है इसलिए इस कार्य मे किसी भी प्रकार की शिथिलता न करें।और हमें विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को निपुण भारत के जो लक्ष्य दिए गए हैं उनके अंतर्गत ही शिक्षा प्रदान करनी है।साथ ही सभी विद्यालयों में प्रिंट रिच वातावरण व स्वच्छता की ओर ध्यान देने के निर्देश दिए। डाइट मेंटर डॉ जगमोहन ने कहा कि शिक्षक के हाथों में बच्चों का भविष्य छिपा है हम सब की जिम्मेदारी है कि सब मिलकर परिषदीय विद्यालय एंव छात्रों के बेहतर भविष्य के लिए प्रयास करें।बैठक में प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अलीम रज़ा ने अंत मे सभी प्रधानाध्यापकों से समन्वय और एकाग्रता के साथ बच्चों को शिक्षा देने का आग्रह किया गया ।कार्यशाला में 15 शिक्षकों को उत्कृष्ट कार्यों एवं निपुण भारत लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया।बैठक का संचालन ब्रजेश्वर नाथ उपाध्याय ने किया। बैठक में भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री संजीव चौहान एवं जिला पंचायत सदस्य आराम सिंह प्राथमिक शिक्षक संघ की समस्त कार्यकारणी व सदस्य उपस्थित रहे एवं 169 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक और सभी ग्राम पंचायत प्रधान उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *