(अवैध सम्बन्धों के चलते हुई बदनामी के कारण पडोसी शराबियों ने की थी हत्या, निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त गमछा व मृतिका की चप्पलें बरामद)

कासगंज: बीते 13 जनवरी को जनपद के थाना सहावर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सुजानपुर में मीना पत्नी खूब सिंह खेतों में जानवरों को भगाने गई थी जिसका शव खेत में पडा मिला था । महिला के शव का स्थानीय पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम कराया गया तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या करना पाया गया । प्रकरण के सम्बन्ध में मृतिका के पुत्र रंजीत कुमार पुत्र खूब सिंह द्वारा थाना सहावर पर मुकदमा बनाम अज्ञात अभियुक्तगण के पंजीकृत कराया गया ।
उक्त महिला की हत्या की घटना को पुलिस अधीक्षक कासगंज रोहन प्रमोद बोत्रे द्वारा गंभीरता से लेकर हत्या की घटना के शीघ्र व सफल अनावरण हेतु क्षेत्राधिकारी सहावर के नेतृत्व में एसओजी, सर्विलांस व स्थानीय पुलिस की विभिन्न टीमें गठित की गई । गठित टीमों द्वारा घटना का सफल अनावरण करने हेतु निरन्तर सार्थक प्रयास किये जा रहे थे । इन्हीं सार्थक प्रयासों के क्रम में सर्विलांस सिस्टम द्वारा एकत्रित लोकेशन, सीडीआर एवं अन्य साक्ष्यों व मुखबिर खास द्वारा दी गई सूचनाओं के आधार पर बुधवार को कासगंज सहावर रोड पर बने प्रतीक्षालय से रामनिवास पुत्र नेकसेलाल नि0 सुजानपुर थाना सहावर जनपद कासगंज को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की गई है । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण से पूछताछ करने पर बताया गया कि मीना के पति खूब सिंह करीब सात वर्ष पूर्व हो चुकी थी, खूब सिंह की मृत्यु के पश्चात मीना का चाल चलन खराब हो गया था जिससे आम समाज में हमारी बदनामी हो रही थी एवं हमारे बच्चों की शादियों में भी समस्याएं उत्पन्न हो रही थी जिस कारण दिनांक 12.01.2022 को हमने शराब पीकर योजनाबद्ध तरीके से यशवीर पुत्र गयाराम नि0 सुजानपुर थाना सहावर , सतेन्द्र पुत्र नाथूराम नि0सुजानपुर थाना सहावर व सुनील पुत्र अनार सिंह नि0 सुजानपुर थाना सहावर जनपद कासगंज के साथ मिलकर मीना देवी को खेत में ले जाकर गमछा से गला घोंटकर मीना देवी की हत्या कर दी व शव को वहीं खेतों में फेंककर आ गये । गमछा व मीना देवी की चप्पलों को आम के पेड के नीचे छिपा दिये थे ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *