कासगंज: मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत कोचिंग का संचालन सुमन्त कुमार माहेश्वरी इण्टर कॉलेज कासगंज में किया जा रहा है, जिसमें वर्तमान समया की न्च्ैब्ध्न्च्च्ब्ैए छम्म्ज् तथा श्रम्म् की कक्षाओं हेतु सम्बन्धित विषय के अध्यापकों की आवश्यकता है, जो सुचारू रूप से अभ्यर्थियों का मार्ग दर्शन कर सकें।
अतः उक्त के क्रम में अगर कोई इच्छुक अध्यापक या किसी विषय का विशेषज्ञ जो जनपद कासगंज के किसी डिग्री कॉलेज या अलीगढ़ मण्डल के किसी प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान में अध्यापक का कार्य कर रहा हो, अपना रिज्यूम, संस्था द्वारा निर्गत अनुभव प्रमाण पत्र तथा कॉलेज द्वारा निर्गत छव्ब् को कार्यालय जिला समाज कल्याण, कासगंज कमरा नं0 23 विकास भवन कासगंज में तत्काल जमा करना सुनिश्चित करें।
उक्त जानकारी देते हुये जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर पाण्डेय ने बताया है कि आवेदकों के साक्षात्कार उपरान्त ट्रायल क्लास के फीडबैक के आधार पर नियत किये गये अध्यापकों को शासनादेश के अनुसार भुगतान किया जायेेगा, विस्तृत जानकारी हेतु जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय में कार्यालय अवधि में सम्पर्क किया जा सकता है।
————–