जनपद में किया गया लाइव स्ट्रीमिंग कार्यक्रम का आयोजन
कासगंज: मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 की अध्यक्षता में लखनऊ में आयोजित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के सम्मेलन का जनपद कासगंज में सजीव प्रसारण कराया गया। विधायक कासगंज देवेन्द्र सिंह राजपूत, अध्यक्ष जिला पंचायत रत्नेश कश्यप, मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुमित कुमार चैहान तथा बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व सहायिकाओं की उपस्थिति में, स्वामी विवेकानंद विकास भवन सभागार में लाइव स्ट्रीमिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान जनपद कासगंज के 25 आंगनबाड़ी केन्द्रों के भवनों का शिलान्यास किया गया। एक केन्द्र के निर्माण की लागत 07 लाख 52 हजार रू0 आयेगी। इस प्रकार जिले में 25 आंगनबाड़ी केन्द्रांे के भवनों का निर्माण सरकार द्वारा 01 करोड़ 88 लाख रू0 की लागत से कराया जायेगा। मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा कार्यक्रम के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं के मानदेय बढ़ाने की भी घोषणा की गई है।
मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यत्रियों को संबोधित करते हुये कहा कि कोरोना की लड़ाई में निगरानी समितियों में सक्रिय भागीदारी निभाते हुये एक बार फिर से आशा वर्कर्स के साथ मिलकर कार्य करें और जनपद में शतप्रतिशत वैक्सीनेशन कराने में पूर्ण सहयोग करें।