विधायक, डीएम व एसपी की उपस्थिति में स्कूल चलो अभियान का हुआ भव्य शुभारंभ। बच्चों की रैली को दिखाई गई हरी झण्डी।
शिक्षा समाज के विकास की आधारशिला है-जिलाधिकारी
कासगंज: मुख्यमंत्री उ0प्र0 द्वारा सोमवार को स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ जनपद श्रावस्ती से किया गया। कार्यक्रम का सीधा सजीव प्रसारण जनपद कासगंज के समस्त 1263 परिषदीय विद्यालयों में छात्र छात्राओं, शिक्षकों व अभिभावकों को एलईडी व प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया। जनपद स्तर पर स्कूल चलो अभियान का मुख्य कार्यक्रम विकास खण्ड सोरों के उच्चतर प्राथमिक विद्यालय, चन्द्रपुरा गऊपुरा में विधायक अमांपुर हरीओम वर्मा, जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे, मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, जिलाध्यक्ष भाजपा केपी सिंह सोलंकी व अन्य जनप्रतिनिधियों एवं जिला स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति मे किया गया। इस अवसर पर स्कूल चलो अभियान रैली का शुभारंभ किया गया तथा एलईडी के माध्यम से मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कराया गया।
उ0प्र0 बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित कक्षा 01 से 08 तक के विद्यालयों में छात्र छात्राओं के अधिकाधिक नामांकन को प्रोत्साहित किये जाने के उद्देश्य से स्कूल चलो अभियान की सोमवार से जनपद में शुरूआत की गई। कार्यक्रम के दौरान मिशन कायाकल्प के अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों में अच्छा कार्य कराने के लिये गऊपुरा की ग्राम प्रधान सरोज, गनेशपुर गंजडुण्डवारा की अंजुम नाज एवं डालचंद सहित 07 ग्राम प्रधानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस विद्यालय में अपनी कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले 26 बच्चों को भी प्रशस्ति देकर पुरूस्कृत किया गया। समस्त आगंतुकों द्वारा स्कूली बच्चों के साथ विद्यालय परिसर में ही मिडडेमील का भोजन किया। बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।
जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य किसी राष्ट्र की मजबूत नींव है। शिक्षा समाज के विकास की आधारशिला एवं देश की उन्नति का मूल है। प्रदेश में 14 वर्ष तक के बच्चों की निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू है। प्रत्येक बच्चे को शिक्षा ग्रहण करने का मौलिक एवं संवैधानिक अधिकार प्राप्त है। जिसके लिये सरकार पूर्णतः दृढ़ संकल्पित है। समग्र शिक्षा अभियान के तहत बच्चों का स्कूल में नामांकन कराकर उनकी क्षमता को विकसित करने के लिये गुुणवत्तापरक शिक्षा उपलब्ध कराना है।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि स्कूल चलो अभियान 30 अप्रैल तक संचालित रहेगा। विगत 05 वर्षों में शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय वृद्वि हुई है। अवस्थापना सुविधाओं को सुदृढ़ किया गया है। शिक्षा की गुणवत्त सुधरी है। विद्यालयों की दशा सुधारने के लिये सरकार द्वारा आपरेशन कायाकल्प चलाया है, जिससे बच्चों का भविष्य सुधरेगा तथा विद्यालयों में अच्छी शिक्षा का माहौल बनेगा। हमारा लक्ष्य है कि 05 से 14 वर्ष के प्रत्येक बच्चे को स्कूल पहुंचाने के साथ-साथ ठहराव सुनिश्चित करना, आउट ऑफ स्कूल छात्रों का चिन्हांकन कर उनका विद्यालयों में नामांकन कराया जाना है।
कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार व अन्य अधिकारी गण तथा ग्राम प्रधान, विद्यालय के समस्त शिक्षक, शिक्षिकायें, बच्चे तथा ग्रामवासी उपस्थित रहे।