कासगंज: मुख्य विकास अधिकारी श्री सचिन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बन्धु की बैठक सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जनपद को औद्योगिक विकास के मार्ग पर तेजी से अग्रसर करने के लिये उद्यमियों को और बेहतर सुविधायें उपलब्ध कराई जायें। उनकी समस्याओं, शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता से करें।
बैठक में बताया गया कि कासगंज में नवीन औद्योगिक आस्थान की स्थापना की जानी है जिस हेतु पचलाना से आगे ग्राम पंचायत महमूदपुर पुख्ता में भूमि का चिन्हांकन किया गया और आज उक्त स्थान के लिये उद्यमियों से सुझाव भी मांगे गए हैं।
आद्यौगिक आस्थान कासगंज में पानी की निकासी की समस्या के निस्तारण के बारे में बताया गया कि इस कार्य मे एक करोड़ से अधिक का व्यय आएगा जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने इस व्यय को विभिन्न विभागो जैसे नगर पालिका, जिला पंचायत तथा अन्य मदो से करवाने का आश्वासन दिया।
बैठक में उद्यमियों द्वारा शीतगृहों के नवीनीकरण के बिंदु पर उद्यान अधिकारी ने बताया कि एक को छोड़कर अवशेष 14 शीतगृहों का नवीनीकरण हो गया है। एक मे अग्निशमन सम्बंधित एनओसी आना बाकी है।
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में विभिन्न विभागों के 64 एएमयू हस्ताक्षरित किये गए थे उक्त सभी की समीक्षा सम्बंधित विभागों द्वारा करके प्रगति से अवगत कराने के निर्देश भी बैठक में दिए गए।
बैठक में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम , मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना की भी समीक्षा की गई
बैठक में सी ओ सिटी, उपायुक्त उद्योग दुष्यंत कुमार, एलडीएम, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारी, बैंक प्रबंधक एवं उद्यमी गण उपस्थित रहे।
——————-