कासगंज: विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, उ0प्र0 लखनऊ के सौजन्य से जिला विज्ञान क्लब कासगंज के तत्वाधान में विज्ञान वर्ग से कक्षा 12 की परीक्षा उत्तीर्ण चयनित 50 बेरोजगार युवक, युवतियों के लिये उद्यमिता प्रोत्साहन के अंतर्गत 15 जनवरी 2022 से 14 फरवरी 2022 तक चार साप्ताह का तकनीकी निःशुल्क कम्प्यूटर हार्डवेयर एवं साफ्टवेयर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र की अध्यक्षता में कम्प्यूटर प्रशिक्षण समापन समारोह का आयोजन विकास भवन के सभागार में सम्पन्न हुआ। मुख्य विकास अधिकारी तथा समाजसेवी डा0 प्रदीप रघुनंदन द्वारा जिला विज्ञान क्लब के संयोजक/समन्वयक जयंत गुप्ता की उपस्थिति में कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त 50 युवाओं एवं युवतियों को प्रमाण पत्र तथा टूल किटें देकर पुरूस्कृत किया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षण प्राप्त बच्चों ने अपने अनुभव एवं प्राप्त हुये कम्प्यूटर ज्ञान की जानकारी देते हुये कहा कि इस प्रशिक्षण द्वारा हमारी जीवनशैली ही बदल गई है। अब हम अपना कम्प्यूटर कार्य स्वयं करते हुये स्वयं ही ऑनलाइन फार्म आदि भर सकते हैं।
मुख्य विकास अधिकारी ने इस अवसर पर बच्चांे को शुभकामनायें देते हुये कहा कि कम्प्यूटर प्रशिक्षण का भरपूर लाभ उठायें तथा अपने अन्य साथियों को भी तकनीकी शिक्षा ग्रहण करने के लिये प्रेरित करें। आज के युग में कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त करना बहुत ही जरूरी है। इससे आप स्वयं आत्म निर्भर बनकर आय अर्जित करेंगे तथा अन्य लोगों का सहारा बन सकेंगे।
इस अवसर पर प्रोजेक्ट मैनेजर रामकुमार वर्मा, प्रशिक्षक अभिषेक पाण्डेय, अभिषेक शर्मा, मानवेन्द्र सिंह यादव को मानदेय तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये। कार्यक्रम के दौरान समस्त प्रशिक्षित बच्चे तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *