बदायूँ शिखर

कासगंज: मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र तथा मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 प्रतिमा श्रीवास्तव ने नगरीय क्षेत्र कासगंज के अषोक नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा विकास खण्ड सोरों के नगला खंजी पहुंच कर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस तथा बाल स्वास्थ्य पोषण माह का शुभारंभ फीता काट कर किया।
मुख्य विकास अधिकारी व मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा इस अवसर पर 01 वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चों को एलबेंडाजोल की गोली तथा 09 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक दी गई। आगामी 10 दिन तक आषायें तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां घर-घर जाकर 01 वर्ष से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को पेट के कीड़े मारने की एलबेंडाजोल गोली खिलायेंगी तथा विटामिन ए की खुराक टीकाकरण सत्रों पर बुद्धवार व शनिवार को एएनएम द्वारा दी जायेगी।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि जिले के 1 से 19 वर्ष तक के 6,63, 313 बच्चों को एलबेंडाजोल गोली निःषुल्क खिलाने का लक्ष्य है। अभियान में 01 वर्ष से 02 वर्ष तक के बच्चों को आधी गोली खिलाई जायेगी। जिससे बच्चों में कुपोषण, एनीमिया व पोषक तत्वों की कमी को दूर किया जा सके। इससे बच्चों के स्वास्थ्य व पोषण में सुधार होगा। जिले में 09 माह से 05 वर्ष तक के 1,81,980 बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाने का लक्ष्य है।
नेषनल डि-वार्मिंग डे एवं बाल सुरक्षा पोषण माह के शुभारंभ के अवसर पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा0 अंजुष, जिला शहरी स्वास्थ्य समन्वयक मौहम्मद यूसुफ, डीसीपीएम केपी सिंह, डा0 बीके राजपूत, डा0 हरीष कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी अजय कुमार व अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *