कासगंज: जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह के निर्देशानुसार मुख्य विकास अधिकारी तेेज प्रताप मिश्र ने देर सायं कासगंज के सीएमओ कार्यालय में संचालित एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेंटर पर पहुंच कर कोविड संक्रमण के नियंत्रण हेतु की गई व्यवस्थाओं की विस्तार से समीक्षा की। पोर्टल पर कोविड से सम्बन्धित सभी सूचनाओं को प्रतिदिन अपडेट रखने के निर्देश दिये।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि टीकाकरण कार्य में तेजी लायें। जिन गांव में टीकाकरण कैम्प लगाये जा रहे हैं, उनके अलावा अन्य गांवों में भी टीकाकरण कैम्प लगाकर अधिक से अधिक व्यक्तियों को प्रेरित कर उनका टीकाकरण किया जाये। ग्राम वासियों को समझायें कि कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिये टीकाकरण कराना अत्यंत आवश्यक है। संक्रमण से स्वयं भी बचें और अपने घर परिवार को भी बचायें। रैपिड रेस्पोंस टीमें क्षेत्र में सक्रिय होकर कार्य करें। होम आइसोलेट मरीजों से प्रतिदिन जरूर संपर्क कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेते रहें।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अनिल कुमार, डिप्टी सीएमओ एवं सम्बन्धित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।