जिला विकास अधिकारी ने निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर परखी गुणवत्ता।

कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देशानुसार मुख्य विकास अधिकारी सचिन ने विकास कार्यों के स्थलीय निरीक्षण के क्रम में विकास खण्ड कासगंज की ग्राम पंचायत बांकनेर तथा ग्राम पंचायत भैंसोरा खुर्द में पहुंच कर मनरेगा कार्यों का मौके पर स्थलीय निरीक्षण किया। संपर्क मार्ग पर कराये जा रहे मिट्टी भराव के कार्यों की गुणवत्ता को परखा तथा कार्य में लगाये गये मनरेगा श्रमिकों के सम्बंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त की।

मुख्य विकास अधिकारी ने मनरेगा श्रमिकों को समय से मजदूरी भुगतान के सम्बंध में पूंछताछ करते हुये कहा कि सभी श्रमिकों को नियमित रूप से निर्धारित मजदूरी की धनराशि का भुगतान उनके बैंक खातों में किया जाये। किसी भी दशा में भुगतान लम्बित न रखा जाये। महिलाओं को भी नियमानुसार मनरेगा कार्यों में लगाकर रोजगार से जोड़े रखा जाये। ताकि निर्धन श्रमिक परिवारों को रोजगार के संकट से न जूझना पड़े।

जिला विकास अधिकारी संजय कुमार द्वारा राजकीय पॉलीटेक्निक सोरों में महिला छात्रावास भवन का निरीक्षण किया। निर्माण कार्य की गुणवत्ता को परखा। यहां भवन स्ट्रक्चर का कार्य पूर्ण हो चुका है। टाइल्स लगा दी गई हैं। अभी बिजली फिटिंग एवं अन्य विद्युत सम्बंधी कार्य बाकी हैं। बाउण्ड्रीवाल बनाई जा रही है। रेन वाटर हार्वेस्टिंग कार्य में बोरिंग का कार्य तथा कार्यस्थल विकास का कार्य होना अभी शेष है। जिला विकास अधिकारी ने विकास खण्ड सहावर क्षेत्र में निर्माणाधीन आश्रम पद्यति विद्यालय का निरीक्षण किया। यहां निर्माण कार्य डीपीसी लेबिल से कुछ ऊपर तक हुआ है। विद्यालय की बाउण्ड्री वाल बन चुकी है। भवन के प्रशासनिक ब्लाक एवं छात्रावास का कार्य अभी डीपीसी लेबिल तक ही हुआ है। निर्माण कार्यदायी संस्था को निर्देश दिये गये कि निर्धारित समय पर मानक और गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण करायें।

————-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *