कासगंज: मुख्य विकास अधिकारी ने चयनित 31 ग्राम पंचायतों को आदर्श बनाने हेतु नदरई में आयोजित 03 दिवसीय प्रशिक्षण का किया निरीक्षण।
मुख्य विकास अधिकारी सचिन एवं डीपीआरओ देवेन्द्र सिंह ने विकास खण्ड कासगंज की ग्राम पंचायत नदरई में यूनीसेफ के सहयोग से आयोजित 03 दिवसीय प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। प्रशिक्षण के दौरान कराये कार्यों को मौके पर चैक कर विस्तार से जानकारी प्राप्त की और आवश्यक दिशा निर्देश दिये।


जनपद की वर्ष 2022-23 में चयनित 31 ग्राम पंचायतों को मॉडल ग्राम पंचायत के रूप में विकसित करने के लिये संचालित प्रशिक्षण में इन सभी 31 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों एवं सचिवों, सहायक विकास अधिकारी ग्राम पंचायत, खण्ड प्रेरकों को 03 कन्सलटेटों द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज-2 के अंतर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ठ प्रबन्धन, आरआरसी सेंटर का निर्माण, सोख पिट, कम्पोस्ट पिट, नाडेप, वर्मी कम्पोस्ट, सिल्ट चैम्बर के निर्माण से सम्बंधित विस्तार से बताया गया। जिसमें मुख्य प्रशिक्षक यूनीसेफ से प्रदीप श्रीवास्तव एवं अलीगढ़ मण्डल से अवनीश द्विवेदी, जिला कन्सलटेंट अनीस अहमद, विजयकिशोर शर्मा एवं रविन्द्र कुमार उपस्थित रहे।
————
