कासगंज: 8 लाख, 18 हजार बच्चों व किशोरों को खिलाई जायेंगी कृमि नाशक गोलियां।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत आज 10 अगस्त को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी सचिन एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव अग्रवाल के द्वारा प्राथमिक विद्यालय तरौरा कासगंज में फीता काट कर किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने अपने हाथों से स्कूली बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोलियां खिलाईं।

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर जनपद के समस्त सरकारी, अर्ध सरकारी, प्राइवेट विद्यालयों एवं समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों पर 1 वर्ष से 19 वर्ष तक के कुल 8,18,808 बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवाई खिलाई जाएगी। शुभारंभ के अवसर पर डॉ0 मनोज शुक्ला अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ0 अंजू सिंह जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, के0पी0सिंह जिला कोऑडिनेटर, मोहम्मद यूसुफ अर्बन हेल्थ कोऑडिनेटर, डॉ0बी0के0शर्मा, अधीक्षक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कासगंज एवं ब्लाक कम्युनिटी प्रोसेस प्रबंधक तथा विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकायें व स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजीव अग्रवाल ने बताया कि जिले के 2013 स्कूलों एवं 2274 आंगनबाड़ी केंद्रों पर कार्यक्रम आयोजित 01 वर्ष से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों किशोर, किशोरियों को पेट के कीड़े निकालने की दवा एल्बेंडाजोल की गोलियां खिलाई जा रही हैं। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. मनोज शुक्ला ने बताया कि जो बच्चे किशोर-किशोरियां किसी कारणवश दवा खाने से छूट जायेंगे उन्हें 17 अगस्त को मॉपअप राउंड चलाकर दवा खिलाई जायेगी। इस दवा से बच्चों की सेहत को कोई नुकसान नहीं, फायदा होता है। दवा खाली पेट नहीं खानी है। पेट में कीड़े होने से बच्चों के शरीर में खून की कमी तथा शरीर में रोगों से लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता कम होती है और थकान महसूस होने लगती हेै। बच्चे का शारीरिक व मानसिक विकास नहीं हो पाता है और बच्चा कुपोषण का शिकार हो जाता है। इसलिये बच्चों को समय समय पर पेट के कीड़े निकालने की दवा खिलाया जाना आवश्यक है। अभियान की मॉनिटरिंग जिला स्तरीय व ब्लाक स्तरीय अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग एवं पंचायत राज विभाग द्वारा की जा रही है।


——

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *