कासगंजः मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने आज प्रातः 10ः10 बजे विकास भवन स्थित कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। मौके पर विभिन्न कार्यालयों के 21 अधिकारी/कर्मचारी अनुपस्थित पायें गये। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा समय से कार्यालय आने के निर्देशों का अनुपालन नहीं किया जा रहा है यह स्थिति खेद जनक है समस्त अनुपस्थित पाये गये कर्मियों को दो दिन के अन्दर स्पष्टीकरण देने हेतु आदेशित करते हुए कहा कि यदि भविष्य में भी ऐसी स्थिति पायी जाती है तो वेतन रोकने के साथ ही विभागीय कार्यवाही हेतु संस्तुति की जायेगी।