कासगंज: मुख्य विकास अधिकारी सचिन ने आज विकास भवन स्थित समस्त कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कुछ कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। मुख्य विकास अधिकारी ने अनुपस्थित कर्मचारियों का वेतन रोकते हुये सम्बंधित कार्यालयाध्यक्षों को निर्देश दिये कि इन कर्मचारियों से स्पष्टीकरण प्राप्त करते हुये 03 दिन के अंदर अपनी आख्या उनके कार्यालय को प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विकास भवन स्थित कार्यालय जिला विकास अधिकारी, कार्यालय परियोजना निदेशक डीआरडीए, कार्यालय दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, कृषि, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण, जिला पंचायतराज अधिकारी कार्यालय, ग्रामीण अभियंत्रण सेवा, जिला समाज कल्याण, ग्रामोद्योग, डीपीएमयू, सूचना, लेखा परीक्षा अधिकारी कार्यालय, मत्स्य, पशु चिकित्सा, युवा कल्याण, लघु सिंचाई, अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय, अल्पसंख्यक कल्याण तथा जिला उद्यान सहित समस्त कार्यालयों का निरीक्षण कर उपस्थिति रजिस्टरों को चैक किया गया।
————-