कासगंज : 29 नवम्बर एवं 14 दिसम्बर को होंगे सामूहिक विवाह कार्यक्रम
मुख्य विकास अधिकारी सचिन ने बताया कि शासन द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह पखवारा मनाये जाने तथा कार्यक्रम आयोजन को मेगा इवेन्ट के रूप में सम्पन्न कराने का निर्णय लिया गया है। माह नवम्बर तथा दिसम्बर 2022 में मांगलिक तिथियों पर सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित कराये जायेंगे। जनपद कासगंज में मेगा इवेन्ट के रूप में सामूहिक विवाह कार्यक्रम सम्पन्न कराने की कार्ययोजना तैयार कराकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिये गये हैं।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि जिले में 29 नवम्बर 2022 को सामूहिक विवाह कार्यक्रम सम्पन्न कराया जायेगा। जिसके लिये आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 02 नवम्बर 2022 है। सम्बंधित ईओ एवं बीडीओ द्वारा आवेदन पत्रों का सत्यापन तथा पात्रता का निर्धारण करते हुये सूची जिला समाज कल्याण अधिकारी को 10 नवम्बर 2022 तक उपलब्ध कराना है। तत्पश्चात ग्राम विकास अधिकारी/सहायक विकास अधिकारी स0क0 द्वारा सूची का सत्यापन करने की अंतिम तिथि 19 नवम्बर 2022 निर्धारित कर दी गई है।
माह दिसम्बर में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन 14 दिसम्बर 2022 को किया जायेगा। जिसके लिये आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 22 नवम्बर 2022 है। सम्बंधित ईओ एवं बीडीओ द्वारा आवेदन पत्रों का सत्यापन तथा पात्रता का निर्धारण करते हुये सूची जिला समाज कल्याण अधिकारी को 30 नवम्बर 2022 तक उपलब्ध कराना है। तत्पश्चात ग्राम विकास अधिकारी/सहायक विकास अधिकारी स0क0 द्वारा सूची का सत्यापन करने की अंतिम तिथि 08 दिसम्बर 2022 निर्धारित कर दी गई है।
जनपद के समस्त पात्र जोड़ों से आह्वान किया गया है कि शीघ्रात्शीघ्र अपने आवेदन सम्बंधित नगर पालिका या नगर पंचायत अथवा विकास खण्ड कार्यालय में जमा कर दें। सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि पात्र आवेदकों का ही चयन कर उन्हें लाभांवित कराना सुनिश्चित करें। इस कार्य में कोई भी लापरवाही न बरती जाये।
———–
