अंतिम आवेदन तिथि 02 फरवरी
कासगंज (सू0वि0)। शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा माध्यमिक शिक्षा परिषद की इण्टर मीडिएट परीक्षा वर्ष 2020 में, विज्ञान वर्ग मे 334/500 अंक, वाणिज्य वर्ग में 313/500 अंक तथा मानविकी में 304/500 अंक प्राप्त करने वाले ऐसे मेधावी छात्र छात्रायें जो किसी भी उच्च शिक्षण संस्थान में नियमित रूप से अध्ययनरत हैं, उन्हें विशेष रूप से छात्रवृत्ति प्रदान करने की घोषणा की गई है।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने उक्त जानकारी देते हुये बताया कि ऐसे छात्र छात्रायें जिनकी पारिवारिक आय 08 लाख रू0 वार्षिक से अधिक न हो, आवेदन कर सकते हैं। पात्र छात्र छात्राओं का विवरण वेबसाइट स्कालरशिप डाॅट जीओवी डाॅट इन पर विस्तृत जानकारी सहित उपलब्ध है। शिक्षा मंत्रालय द्वारा आॅनलाइन छात्रवृत्ति आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 02 फरवरी 2021 कर दी गई है। गत वर्षों में छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले छात्र छात्रायें नवीनीकरण के लिये भी आवेदन कर सकते हैं।
