जिला सम्वाददाता
कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में गुरूवार 16 दिसम्बर 2021 को प्रातः 10:30 बजे मेला मार्गशीर्ष ग्राउण्ड सोरों में विजय दिवस, सैनिक सम्मेलन एवं मासिक सैनिक बन्धु की बैठक का आयोजन किया जायेगा। बैठक में जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग कर सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जायेंगी।
उक्त जानकारी देते हुये जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी सतीश कुमार ने जनपद कासगंज के सभी पूर्व सैनिकों, वीर नारियो, मृतक सैनिकों की पत्नियों एवं उनके आश्रितों से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनायें।
