कासगंजः तैयारियो का लिया जायजा व दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कहा कि सोरों नगर क्षेत्र में 30 नवम्बर से 17 दिसम्बर 2022 तक होने वाले मेला मार्गशीर्ष व 04 दिसम्बर को आयोजित होने वाली पंच कोसीय परिक्रमा के दृष्टिगत आज स्थलीय निरीक्षण किया और की जा रही तैयारियो को जायजा लिया।
कासगंज मेला मार्गशीर्ष की पंचकोसीय परिक्रमा की व्यवस्थाओं के सम्बंध में जिलाधिकारी द्वारा पहले समस्त संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की, बैठक पश्चात् समस्त अधिकारियों के साथ पंचकोसीय परिक्रमा मार्ग व घाट का स्थलीय निरीक्षण भी किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि 04 दिसम्बर को पंचकोसीय परिक्रमा आयोजित की जानी है। जिसमें हजारों श्रद्धालु प्रतिभाग करेंगे। इस 15 कि0मी0 के परिक्रमा मार्ग को सुदृढ़ कर परिक्रमा को सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराया जाये। परिक्रमा करने वाले समस्त श्रद्धालु सोरों स्टेडियम मंे एकत्रित होंगे अतः जिलाधिकारी द्वारा स्टेडियम का भी निरीक्षण किया गया और वहॉ भी आवश्यक व्यवस्थायें ससमय सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये।
जिलाधिकारी ने कहा कि पूरे परिक्रमा मार्ग का स्वयं निरीक्षण किया और मार्ग से साफ-सफाई व्यवस्था बनाये रखने, जहॉ-जहॉ खानपान की व्यवस्था की जा रही है वहॉ डस्टबिन रखवाने आदि के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि परिक्रमा में आने वाले श्रद्धालुआंे के लिये पार्किंग की अच्छी व्यवस्था की जाये, जिससे वाहनों एवं श्रद्वालुओं के आवागमन में कोई समस्या न हो। परिक्रमा में प्रतिभाग करने वाले संत गणों एवं श्रद्वालुओं के लिये स्टेडियम में स्टेज, पेयजल, माइक, मोबाइल शौचालय सहित समस्त व्यवस्थायें की जायें। परिक्रमा की दृष्टि से बड़े वाहनों का रूट डायवर्जन भी किया जाये। परिक्रमा के दौरान एम्बूलेंस की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाये। मेला मार्गशीर्ष में विद्युत लाइन के नीचे दुकानें न लगाई जायें तथा जिन दुकानदारों ने टीन आदि लगाकर आगे तक जगह घेर ली है उसे भी हटवाने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने वराह घाट के निर्माण कार्य को भी देखा और वहॉ भी साफ-सफाई की व्यवस्था दुरूस्त रखने तथा एक स्थान पर ट्रॉसफार्मर की जाली टूटी होने पर यथाशीघ्र ठीक कराने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के समय मुख्य विकास अधिकारी सचिन तथा अपर जिलाधिकारी ए0के0 श्रीवास्तव, एसडीएम कासगंज पंकज कुमार, तहसीलदार अजय कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सोंरों व सम्बंधित अधिकारी की उपस्थित रहे।
———