कासगंज: मॉटीकला टूल किट्स वितरण योजना के अंतर्गत मॉटीकला के आधुनिक उपकरण संचालन हेतु प्रशिक्षण उपरांत 18 से 55 वर्ष के सम्बन्धित तहसीलदार द्वारा सत्यापित सूची में सम्मिलित माटीकला एवं माटी शिल्पकला के अनुभवी परंपरागत कारीगर शिक्षित बेरोजगार तथा वर्तमान में माटीकला का कार्य कर रहे उद्यमियों को माटीकला टूल्स किट्स तथा पावर चलित चाक का निःशुल्क वितरण किया जाना है।
उक्त जानकारी देते हुये जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राजेन्द्र कुमार ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र आवश्यक प्रपत्रों सहित 08 मई 2022 तक विकास भवन स्थित जिला ग्रामोद्योग कार्यालय कासगंज में जमा कर दें।
