कासगंज: पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण कासगंज संजय कुमार ने अवगत कराया है कि मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण कासगंज में आशुलिपिक तथा कनिष्ठ सहायक के पद हेतु तृतीय श्रेणी समूह ग के सेवानिवृत्त कर्मियों को संविदा के आधार पर इस शर्त पर रखा जाना है, कि ऐसे कार्मिकों को संविदा के रूप में मिलने वाली राशि सम्बन्धित कार्मिक के अंतिम आहरित वेतन में से शुद्व पेंशन की धनराशि राशिकरण के पूर्व यदि कोई हो तो घटाने पर प्राप्त होने वाली राशि के बराबर होगी। नियुक्ति में ऐसे सेवानिवृत्त कर्मी को वरीयता दी जायेगी, जो न्यायालय के कार्य से भिज्ञ हों।
इच्छुक अभ्यर्थी 23 मई 2022 तक अपने आवेदन कार्यालय मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण, दुर्गा कालोनी (पुराना न्यायालय) कासगंज को पंजीकृत डाक के माध्यम से प्रेषित किये जा सकते हैं। अभ्यर्थी का चयन गठित समिति के द्वारा किया जायेगा। साक्षात्कार 24 मई को दोपहर 12ः30 बजे होगा। जिसकी सूचना मोबाइल नं0 पर दी जायेगी।