कासगंज: बीते 05 अप्रैल को दोपहर 01.30 बजे 03 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा छर्रा अड्डा गढी रोड बिलराम गेट कब्रिस्तान के पास से मोटर साइकिल सवार दो व्यक्तियों श्रीनाथ पुत्र श्री अश्वर नाथ निवासी ग्राम चकेरी थाना ढोलना जनपद कासगंज व पीछे बैठे श्री अजय पुत्र विनोद निवासी दुर्गा कालौनी गली नं० 4 थाना व जनपद कासगंज की मोटर साइकिल रुकवाकर मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया गया था । जिसके सम्बन्ध में वादी श्रीनाथ उपरोक्त की तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 185/2022 धारा 392 भादवि बनाम 03 व्यक्ति नाम पता अज्ञात पंजीकृत किया गया था ।
पुलिस अधीक्षक कासगंज रोहन प्रमोद बोत्रे द्वारा उक्त घटना की गम्भीरता को लेकर घटना में संलिप्त अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री अनिल कुमार सिसौदिया के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर श्री दीप कुमार पंत के नेतृत्व मे दिनांक 06/07.04.2022 की रात्रि को थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मुखविर खास की सूचना पर छर्रा अड्डा गढी रोड बिलराम गेट कब्रिस्तान के पास बगीचे से तीनो अभियुक्त 1. विकास पुत्र बाबूलाल उम्र करीब 20 वर्ष निवासी मौo भूतेश्वर कालौनी जनपद कासगंज 2. विजय पुत्र शेर सिंह उम्र करीब 21 वर्ष निवासी 16 बीघा गंगेश्वर कालौनी थाना व जिला कासगंज 3. धर्मवीर पुत्र हुण्डीलाल उम्र करीब 21 वर्ष निवासी हुल्का मौहल्ला थाना व जिला कासगंज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । जिनके कब्जे से लूटे गये 02 अदद मोबाइल बरामद किये गये । गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध नियमानुसार जेल भेजने विधिक कार्यवाही की जा रही है ।