*सिढ़पुरा।* धुमरी रोड सुदामा नगर दयानंद पब्लिक स्कूल के पास नगर पंचायत के बोर्ड के नजदीक सदियों पुराना विद्युत पोल खड़ा हुआ है जिससे होकर 11000 वोल्टेज वाली लाइन गुजरती है जो पुराना होने के कारण नीचे से गलकर अपनी जगह से अलग हो गया है स्थानीय लोगों का कहना है कि इसकी शिकायत कई बार फोन कॉल के जरिए विद्युत विभाग को दी गई लेकिन विद्युत विभाग लगता है किसी बड़ी हादसे का इंतजार कर रहा है

विद्युत अभियंता सिढ़पुरा को कई बार स्थानीय लोगों ने लट्ठे को बदलवाने की मांग की जब जेई सिढ़पुरा के द्वारा मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया तब रविवार को एसडीओ को बताया गया एसडीओ को अवगत कराने के बाद अब देखना होगा कि विद्युत विभाग कब इस जर्जर पोल की तरफ अपनी तीसरी आंख खोलता है स्थानीय लोग इस विद्युत पोल के गल कर अलग होने के डर से अपने बच्चों को पोल के नजदीक नहीं जाने देते हैं स्थानीय लोगों ने बताया कि हल्की सी हवा चलने पर यह विद्युत पोल जोर-जोर से हिलता है इसकी शिकायत प्रमुख रूप से के0पी0सिंह अभिषेक उर्फ कोच प्रतिनिधि सभासद,भगवान सिंह,रतन प्रकाश,विक्रम सिंह,चोखे लाल श्याम ठाकुर सहित स्थानीय लोगों ने की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *