कासगंज: कार्य में प्रगति संतोषजनक न मिलने पर जिलाधिकारी नाराज।
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला कौशल समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा कि उ0प्र0 कौशल विकास मिशन के अंतर्गत अधिक से अधिक शिक्षित युवाओं को विभिन्न कार्यों का गहन प्रशिक्षण देकर हुनरमंद और आत्म निर्भर बनाया जाये, जिससे युवाओं का भविष्य उज्जवल हो। इस कार्य को जनपद में पूरी ईमानदारी और लगन से संचालित किया जाये। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान निर्देश दिये कि वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु जिला कौशल विकास योजना को पुनरीक्षित कर उपलब्ध करायें। समिति की प्रत्येक माह समीक्षा बैठक अवश्य कराई जाये। समस्त प्रशिक्षणार्थियों को ड्रेस भी उपलब्ध कराई जाये।
उ0प्र0 कौशल विकास मिशन के अंतर्गत आबद्व समस्त प्रशिक्षण प्रदाताओं एवं दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत समस्त ट्रेनिंग पार्टनर की लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति तथा प्रशिक्षणार्थियों के सेवायोजन की प्रगति संतोषजनक न पाये जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी चेतावनी देते हुये प्रगति में सुधार लाने के निर्देश दिये। इसके अलावा बैठक में अनुपस्थित कुछ प्रशिक्षण प्रदाताओं को कारण बताओ नोटिस जारी करने के जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सचिन, डीसी मनरेगा अनिल कुमार, डीपीआरओ, उपायुक्त उद्योग, जिला समन्वयक/प्रधानाचार्य आईटीआई अरविंद कुमार, जिला प्रबंधक डीपी एमयू सुरजीत सिंह सहित समिति के सभी सदस्य एवं प्रशिक्षण प्रदाता उपस्थित रहे।
————–
