कासगंज -आज दिनांक 01-11- 2022 को त्रयोदश जनपदीय युवा खेल समारोह का समापन जिला विद्यालय निरीक्षक कासगंज, ब्रज प्रान्त अध्यक्ष रजनी कान्त माहेश्वरी, प्रबंधक श्री गणेश इंटर कॉलेज- श्री विकास तायल, जय सिंह वर्मा, प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ।
जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय, एवं कार्यक्रम के संयोजक श्री हरि प्रकाश नारायण दुबे प्रधानाचार्य श्री गणेश इंटर कॉलेज कासगंज जी ने सभी अतिथियों को कैप एवं शॉल ओढ़ाकार सभी अतिथियों का स्वागत किया इस मौके पर सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं पी टीआई उपस्थित रहे।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि खेल हमारे जीवन के लिए महत्वपूर्ण होते हैं खेलों से हमारे मन मस्तिष्क का विकास होता है, खेल राष्ट्रीय एकता को प्रोत्साहित एवं संबल प्रदान करते हैं। खेल शारीरिक विकास, एवं राष्ट्र को जोड़ने के लिए हम सब को आगे आना चाहिए। खेल संस्कृति, सभ्यता, अनुशासन, सदभावना को उन्नत बनाता है। खेल और खेल भावना राष्ट्रीय एकता और अखंडता को बनाए रखने में सहायक होती है।
समापन दिवस के अवसर पर खेल एवं उससे जुड़ी हमारी संस्कृति को बढ़ाने का प्रयास हम सबको मन मस्तिष्क से करना चाहिए इससे राष्ट्र की एकता और अखंडता सशक्त होती है.।
कार्यक्रम के समापन में उपस्थित गणमान्य व्यक्ति जिनमें हरिओम वर्मा विधायक अमापुर,जयंत कुमार गुप्ता जिला विज्ञान समन्वयक, विद्यालय निरीक्षक एस पी सिंह,संजय कुमार पाल अंतरराष्ट्रीय कोच /रेफरी पार्वती राष्ट्रीय इंटर कॉलेज सिद्धपुरा, समीक्षा सिंह जिला क्रीड़ा प्रभारी , एदल सिंह वर्मा, विजय यादव, मनोज शर्मा, रामशंकर विरले, डी एस पाल,बी लाल, मोनू यादव,अरुण कुमार सिंह, राजकुमार बघेल प्रभात, संदीप सिंह, शिवम् अग्रवाल, जिज्ञाँशु सक्सेना,मदन राजपूत, सुनील कुमार, धर्मेंद्र सिंह, विमल कुमार पाल, मनोज यादव, के पी सिंह यादव, श्रीपाल सिंह शाक्य-सहसंयोजक, वीरेंद्र पाठक जी, ताहिर अब्बास जाफरी, विनय कुमार सिंह, राजकुमार सोनकर, दिनेश कुमार सिंह, डी के सिंह, रजनीश कुमार, अंजलि सोलंकी, कंचन पटेल, आदि लोग मौजूद रहे।
जूनियर बालिका वर्ग ट्रिपल जंप में प्रथम स्थान प्रियांशी पाल द्वितीय स्थान कोमल और तृतीय स्थान श्रेया गोस्वामी ने प्राप्त किया।
जेवलिन थ्रो में समीर ने प्रथम स्थान, चार सौ मीटर दौड़ में प्रथम स्थान गौरव, लम्बी कूद में हिम्मत सिंह ने अपना दम ख़म दिखाते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।
गोला फेंक में इशरत ने प्रथम, सोनम ने तीन हजार मीटर पैदल चाल में प्रथम स्थान, क्रॉस कंट्री में प्रथम स्थान नेहा ने प्राप्त किया।