कासगंज : समाजवादी पार्टी (सपा) ने कासगंज जिले के पटियाली विधानसभा क्षेत्र से पूर्व सांसद मुशीर अहमद की बेटी नादिरा सुल्तान उर्फ बिटिया को प्रत्याशी बनाया है। शुक्रवार को नादिरा सुल्तान के नाम की घोषणा की कर दी गई। नादिरा का सपा के कद्दावर नेता पूर्व मंत्री आजम खां के परिवार से नजदीकी रिश्ता है।
नादिरा वर्ष 2007 में कांग्रेस के टिकट पर पटियाली विधानसभा से चुनाव लड़ चुकी हैं और वह 19203 मत पाकर तीसरे स्थान पर रहीं थीं। नादिरा को प्रत्याशी बनाए जाने से उनके समर्थकों में खुशी का माहौल है। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष कुंवर देवेंद्र सिंह यादव ने बताया कि पार्टी पूरी दमखम के साथ उन्हें चुनाव लड़ाएगी।