कासगंज: उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित सौर ऊर्जा नीति के अन्तर्गत मानव शक्ति को सौर ऊर्जा की विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षित कर उन्हें पारंगत किये जाने के उद्देश्य से यूपीनेडा द्वारा इलैक्ट्रीकल/सिविल से आई0टी0आई0/इन्जीनियरिंग में डिप्लोमा की शैक्षिक योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों को 45 दिवसीय पूर्ण आवासीय एवं निःशुल्क सूर्यमित्र प्रशिक्षण दिये जाने की योजना संचालित है। यह प्रशिक्षण यूपीनेडा के 03 प्रशिक्षण संस्थानों लखनऊ, मऊ एवं कन्नौज तथा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्रों के माध्यम से कराया जायेगा।
मुख्य विकास अधिकारी सचिन ने उक्त जानकारी देते हुये बताया कि उ0प्र0 कौशल मिशन द्वारा संचालित सोलर पी0वी0 इंस्टालर प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु निर्धारित पाठयक्रम व मानकों के अनुरूप सूर्यमित्र प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। 45 दिवसीय प्रशिक्षण पूर्ण करने के उपरान्त प्रशिक्षु को देश की विभिन्न सौर ऊर्जा कम्पनियों में रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे तथा प्रशिक्षणार्थी सौर ऊर्जा के विभिन्न संयन्त्रों की स्थापना अनुरक्षण और संचालन के साथ साथ अपना स्वरोजगार भी कर सकते हैं। आवेदक की आयु सीमा 18 से 35 वर्ष है। प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने के इच्छुक अभ्यर्थी यूपीनेडा प्रशिक्षण केन्द्र, लखनऊ पर मोबा0 नं0 8004949089 एवं ई-मेल आईडी ीवऋ बीपदींज/तमकपििउंपसण्बवउ पर सम्पर्क कर पंजीकरण करा सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिये परियोजना प्रभारी, यूपीनेडा कार्यालय, देवेन्द्र पाल सिंह से एचडीएफसी बैंक के पास, आगरा रोड, एटा/कासगंज के मोबा0 नं0 9415609025 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
————