BUDAUN SHIKHAR

कासगंज

संवाददाता -मनोज


कासगंज।जनपद कासगंज मे यू पी जर्नलिस्टस एसोशिएसन उपजा के बैनर तले हिन्दी पत्रकारिता दिवस सामाजिक दूरियो को ध्यान मे रखते हुऐ सोरो मेला ग्राउन्ड स्थित मिडिया हाउस पर मनाया गया ।कार्यक्रम का शुभारभ मा शारदे की प्रतीमा पर द्धीप प्रज्जवलित कर पुष्प माला पहनाकर किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे पधारे कोतवाली प्रभारी रिपुदमन सिंह का सामाजिक दुरियो के साथ पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। वही पत्रकारो को सम्बोधन मे प्रभारी ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी मे पत्रकारो ने भी दिन न रात देखते हुऐ ।खबरो को जनजन तक पहुचाकर अहम भुमिका निभाई है।यह भी कोरोनो के महा योद्धा हैं। वही चैयरमैन प्रतिनिधि व समाज सेवी सुधीर व पप्पू यादव ने कहा मिडिया लोक तंत्र का चैथा स्तभं है।जो समाज का आईना है। समाज को ऐसे जुझारू योद्धाओ का सम्मान करना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहै फहीम अख्तर ने आये हुऐ अतिथियो का आभार व्यक्त किया। वही यू पी जर्नलिस्टस एसोशिएसन उपजा के जिला अध्यक्ष मनोज पाराशर ने सभी का स्वागत कर कहा कि पत्रकारो को एक जुट रहकर समाज के प्रति कार्य करना चाहिये। एक जुटता को बल दिया। वही जिला महामंत्री/प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विक्रम पाण्डेय ने पत्रकारो को सरकार द्धारा न मिलने वाली सुविधाओ पर खेद व्यक्त किया है। कहा कि आगरा मे कवरेज के दौरान कोरोना से संक्रमित हुऐ पत्रकार पंकज कुलश्रेष्ठ को यदि सरकार द्धारा सुरक्षा हेतु पीपीई किट, एन 95 मास्क, ग्रील्प्स व सेनेटाइजर आदि सामग्री जैसी सुविधाये मुआईया करायी गई होती। तो शायद पत्रकार साथी की मृृत्यू नही होती। वही उपजा के जनपद मे बहुताश सदस्य हाने के कारण लाक डाउन का पालन करते हुऐ व सोशल डिस्टेस के दायारे मे रहकर विडिओ कांफ्रेन्स के द्धारा हिन्दी पत्रकारिता दिवस की उपजा के संरक्षक डा विनय शौनक ,डा श्रीकृृष्ण शरद व अजय शर्मा एवं पूने से राजेश द्धिवेद्धी ने हिन्दी पत्रकारिता दिवस की शुभकामनाये दी।इस दौरान उपजा के जिला मंत्री अजेन्दर शर्मा , जिला उपाध्यक्ष सोनू दुबे, जिला उपाध्यक्ष राजीव तिवारी, कोषाध्यक्ष अश्विनि महेरे ,मिडिया प्रभारी दीपक पाराशर उपजा के सदस्य मुकेश कुमार, राहुल दुबे,गौरव मौर्य आदि मौजूद रहै

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *